हम हैं आपके साथ

हमसे फेसबुक पर जुड़ें

कृपया हिंदी में लिखने के लिए यहाँ लिखे.

आईये! हम अपनी राष्ट्रभाषा हिंदी में टिप्पणी लिखकर भारत माता की शान बढ़ाये.अगर आपको हिंदी में विचार/टिप्पणी/लेख लिखने में परेशानी हो रही हो. तब नीचे दिए बॉक्स में रोमन लिपि में लिखकर स्पेस दें. फिर आपका वो शब्द हिंदी में बदल जाएगा. उदाहरण के तौर पर-tirthnkar mahavir लिखें और स्पेस दें आपका यह शब्द "तीर्थंकर महावीर" में बदल जायेगा. कृपया "रमेश कुमार निर्भीक" ब्लॉग पर विचार/टिप्पणी/लेख हिंदी में ही लिखें.

शनिवार, दिसंबर 06, 2014

कम्बल और भोजन वितरण के साथ "अपंगता दिवस" संपन्न हुआ

नई दिल्ली: विगत 3 दिसम्बर 2014 दिन-बधुवार को सुबह 10 बजे, स्थान-कोढ़ियों की झुग्गी बस्ती,पीरागढ़ी, दिल्ली में गुरु शुक्ल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट (पंजीकृत) दिल्ली के द्वारा झुग्गी बस्ती में रह रहे अपंग लोगों को कम्बल और भोजन वितरण करके "अपंगता दिवस" मनाया गया.
इस अवसर पर उप. प्र. श्रमणी सूर्या महासाध्वी डॉ. श्री सरिता जी महाराज साहब एवं सरलात्मा गुरुणी श्री शिखा जी महाराज साहब के आशार्वाद से और मधुर वक्ता महासाध्वी श्री श्रेया जी महाराज साहब की पावन प्रेरणा से पीरागढ़ी की झुग्गी बस्ती में रह रहे अपंग और कोढ़ियों को गुरु शुक्ल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से कम्बल और एक दिन का भोजन वितरण करने के साथ ही व्यवस्था करने में सहयोग दिया. 

मधुर वक्ता महासाध्वी श्री श्रेया जी महाराज साहब ने इस अवसर पर सभी अपाहिज बन्धुओं एवं महिलाओं को प्रवचन के माध्यम से जीवन और जीवन जीने की कला का तरीका बताकर सभी प्रकार के नशों से मुक्त एवं शाकाहारी जीवन जीने की प्रेरणा दी. इसके अलावा सभी को कुव्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई. साथ ही यह भी कहा कि आप अपने आपको अधुरा न समझे. आप भी समान्य व्यक्ति की भांति जीवन जी सकते हैं. 
 
उप. प्र. श्रमणी सूर्या महासाध्वी डॉ. श्री सरिता जी महाराज साहब ने  गुरु शुक्ल जैन चैरिटेबल ट्रस्ट कोसाधुवाद दिया तथा इसी प्रकार "मानव सेवा" में लगे रहने की प्रेरणा देकर अपना मंगल आशीर्वाद दिया. ट्रस्ट के प्रधान श्री विजय गर्ग, उपप्रधान राजेश जैन, कोषाध्यक्ष सुशील जैन एवं अन्य सहयोगियों सहित अपने हाथों से इन अपंग भाई-बहनों को भोजन परोसा और मंत्री श्री अजय जैन ने अपने ट्रस्ट की भावी रुपरेखा का उल्लेख किया तथा प्रथम प्रयास के इस सराहनीय कार्यक्रम की संपन्नता हेतु उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया. 
इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रधान विजय गर्ग ने मुख्य अतिथि श्री अतुल जैन( अध्यक्ष, जैन क्राफ्रेंस-दिल्ली), पश्चिम विहार श्री संघ, ला. जगदीश राय जैन, श्री शांति लाल कोठारी, निर्मल जैन, अनिल जैन, सुदर्शन जैन के साथ ही दिल्ली-जैन कांफ्रेस के ज्ञानप्रकाश योजना के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जैन आदि के सहयोग करने का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करने के साथ ही ट्रस्ट के परम लक्ष्य -मानव सेवा सहित जरुरतमन्द, असहाय  व गरीब लोगों की सहायता करना आदि उद्देश्यों से अवगत करवाया और झुग्गी बस्ती के कार्यकर्त्ताओं को भी धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया.   

बुधवार, जून 25, 2014

सुंदर चेहरा दिखाओ प्रतियोगिता की मालिकन फेसबुक

सुंदर चेहरा दिखाओ प्रतियोगिता की मालिकन फेसबुक (चेहरे की किताब) पर दोस्तों मैं अपने विचारों का लेखन (कुछ हीरे-मोती समान कीमती शब्दों का खजाना लुटाना) करके बस कुछ यह ही मंथन (कुछ सार्थक विचार देने का दृढ निश्चय, क्योंकि शरीर मर जाता है मगर विचार हमेशा जिन्दा रहते हैं) कर पाया हूँ जिनको आप इस लिंक https://www.facebook.com/sirfiraa/notes पर पढ़ सकते हैं


1. भारत माता फिर मांग रही है क़ुर्बानी पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 16 जनवरी 2011

2. कंप्यूटर बेचते समय कहने को कम्पनी और डीलर कहता हैं कि-24 घंटे में घर पर ही सर्विस देंगे. पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 5 अगस्त 2011

3. जनहित में एक बहुमूल्य संदेश:-पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा ·14 अगस्त 2011

4. तीर्थंकर महावीर स्वामी जी ग्रुप के पाठकों, लेखकों और टिप्पणिकर्त्ताओं के नाम एक बहुमूल्य संदेश  पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 12 सितंबर 2011

5. कागज के रावण मत फूकों, जिन्दा रावण बहुत पड़े हैं पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 6 अक्टूबर 2011

6. क्या आदमी को बुजदिलों की मौत मरना चाहिए या वीरों की ? पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 17 अक्टूबर 2011

7. मांगे मिले नहीं भीख, बिन मांगे मोती मिले पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 5 दिसंबर 2011 

8. दोस्तों की संख्या में विश्वास करते हो या उनकी गुणवत्ता पर ? पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 13 दिसंबर 2011

9. भारत देश की मांओं और बहनों के नाम एक अपील पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 21 दिसंबर 2011

10. क्या उसूलों पर चलने वालों का कोई घर नहीं होता है ? पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 24 दिसंबर 2011

11. सिरफिरा-दोस्त के नाम पर कलंक है पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 6 जनवरी 2012

12. हम कौन है ? पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 21 सितंबर 2012

13. मित्रता के दौर में स्वागत है आपका पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 23 सितंबर 2012

14. यदि फेसबुक की अपनी प्रोफाइल में हिन्दी में नाम लिखना हो तो ऐसे करें. पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 27 सितंबर 2012

15. क्या खास इन वेबसाइट्स में जो इन्हें हर रोज देखते हैं अरबों लोग पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 15 अक्टूबर 2012

16. आज हमारा जन्मदिन है. पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 19 अक्टूबर 2012

17. केबल ऑपरेटरों और सरकार की गुंडागर्दी से कौन बचायेगा ? पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 24 अक्टूबर 2012

18. मेरा (रमेश कुमार जैन) जीवन परिचय पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 31 मार्च 2013

19. कितना जानते हैं आप अपने मोबाईल के बारें में पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 9 अप्रैल 2013

20. आलोचना के फूल तो ठीक हैं, कांटों से निपटना होगा पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 11 अप्रैल 2013

21. आप मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे अधिकारों के लिए अपना खून बहा दूंगा ! पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 11 मई 2013

22. यह था मेरा चुनावी घोषणा-पत्र पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 15 मई 2013

23. पत्रकार भी अपने आचरण में सुधार लाए पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 1 जून 2013

24. आप मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे अधिकारों के लिए अपना खून बहा दूंगा ! (भाग-दो) पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 2 जून 2013

25. सिम से हमेशा के लिए डिलीट हो चुके मोबाइल नंबर्स कैसे पाएं पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 16 जून 2013

26. बेबकूफी है ख़ुदकुशी करना पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 18 जून 2013

27. कुछ पुरानी यादें, जिन्हें जल्दी से भूल जाना चाहूँगा ! पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 21 जून 2013 

28. अपनाएं यह सिंपल उपाय चोरी हुए मोबाइल को खोजें ! पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 3 जुलाई 2013

29. "दोस्ती" है जीवन का अटूट बंधन पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 4 अगस्त 2013

30. यह अंग्रेजन छोरिया भी जीने नही देती... पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 11 अगस्त 2013

31. कहीं आप इनका शिकार तो नहीं बनने जा रहे हैं...... पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 19 अगस्त 2013

32. काजोल ने बताये मातृत्व के गुर(पैरेंटिंग) पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 14 सितंबर 2013

33. प्रत्याशियों को चुनाव खर्च के लिए अलग खाता खुलवाना होगा पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 14 सितंबर 2013

34. "लायंस क्लब दिल्ली साऊथ" ने पहचान-पत्र कैसे बनवाये जागरूकता अभियान चलाया। पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 20 अक्टूबर 2013

35 अपनी प्रशंसा पाना या अपना मुँह मिठ्ठू बनना मेरा उद्देश्य नहीं हैं. पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 31 अक्टूबर 2013

36. आप भी मुझे चुनाव हेतु चंदा देकर मेरे सहयोगी बनें। पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 2 नवंबर 2013

37. स्वतंत्र पत्रकारिता को प्रोत्साहन दीजिए पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 2 जनवरी 2014

38. "जीवन का लक्ष्य" समाचार पत्र का प्रकाशन का सफर रोका पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 4 जनवरी 2014

39. चुनाव से पहले, चुनाव के बाद का अरविंद केजरीवाल पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 7 मार्च 2014

40. ऐसे रहें ऑनलाइन धोखाधड़ी से सतर्क पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 25 मार्च 2014

41. यदि आपके पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो रहेगा ज्यादा तनाव पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 28 मार्च 2014

42. 'आप' ने राजनीति के मैदान को सर्कस में तब्दील कर दिया है पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 2 अप्रैल 2014

43. परिवर्तन या पलायन (आम आदमी पार्टी) पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 13 अप्रैल 2014

44. कैसा रहेगा आपका मई महीना बेजन दारूवाला से जानें पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 1 मई 2014

45. यदि आपका रिश्ता ऐसा है तो उसे अलविदा कह दीजिए पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 10 मई 2014

46. चाहे स्त्री हो या पुरुष, जीवित को भी मृत बना देती हैं यह 14 बुरी आदतें पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 17 मई 2014

47. मेरी दोस्त की जादूगरी देखो और अच्छी लगे तारीफ करने में कंजूसी न करें. पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 21 मई 2014

48. भगवान की प्रतिज्ञा पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 22 मई 2014

49. आखिर क्या है अनुच्छेद(धारा) 370 आओ थोडा इसको जानने लें. पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 6 जून 2014

50. बाबू यह राजनीति है, राजनीति-यहां चूकने के लिए मौके नहीं मिलते हैं ! पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 6 जून 2014

51. केजरीवाल ’आप‘ (आम आदमी पार्टी) सबक सीखिए और आगे बढ़िए पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 9 जून 2014

52. क्या करें जब किसी पर तेजाब गिर जाये या डाल दिया जाये (प्राथमिक उपचार) पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 11 जून 2014

53. क्या है मेरे आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार/अस्वीकार करने के मापदण्ड ? पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 13 जून 2014

54. पिता विशाल दरख्त की हरी-भरी छांव (‘फादर्स-डे’ पर विशेष लेख) पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 16 जून 2014

55. गीतों के लिंक से सजा एक लेख -‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा..’ (‘फादर्स-डे’ पर विशेष लेख) पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा · 17 जून 2014

56. कुछ यात्राएँ निराशाजनक भी साबित होती है पत्रकार रमेश कुमार निर्भीक द्वारा ·26 जून 2014
जैसा मैंने अपनी पिछली एक पोस्ट में भी लिखा था कि-मुझे ऐसा लगता है कि मेरा फेसबुक पर आना (कोई लगभग पांच साल पहले प्रवेश हुआ था) सफल हो गया. मैं यहाँ (फेसबुक) पर अपने विचारों का लेखन (कुछ हीरे-मोती समान कीमती शब्दों का खजाना लुटाना) और दूसरों के विचारों का अध्ययन (कुछ हीरे-मोती समान कीमती शब्दों का खजाना एकत्रित करना) करके कुछ मंथन (कुछ सार्थक विचार देने का दृढ निश्चय, क्योंकि शरीर मर जाता है मगर विचार हमेशा जिन्दा रहते हैं) करने के लिए आया हूँ/था और समय-समय पर किसी जरूरतमंद की मदद करने का मुझे सौभाग्य भी मिला. जो पहले में अपने प्रकाशन "शकुंतला प्रेस ऑफ़ इंडिया प्रकाशन" परिवार के अख़बारों "जीवन का लक्ष्य (पाक्षिक) शकुंतला टाइम्स (मासिक), शकुंतला सर्वधर्म संजोग (मासिक),शकुंतला के सत्यवचन (साप्ताहिक), उत्तम बाज़ार (त्रैमासिक)" के माध्यम से करता था. जिनको मैंने देश व समाज को समर्पित किया हुआ है. जिसे काफी लोग "समाजसेवा" का नाम भी देते है. इसलिए अपने दैनिक दिनचर्या के कार्य खत्म होने के बाद मेरा काफी समय सोशल वेबसाईट पर ही बीतता है.


मंगलवार, जून 17, 2014

क्या गरीब और आम व्यक्ति को इन प्रश्नों का कभी जबाब मिलेगा ?

दोस्तों, मेरी खुली चुनौती है कि-कुछ ऐसे प्रश्न जिनका जबाब किसी राज्य सरकार व मोदी सरकार के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और सांसद से नहीं मिल सकता हैं, क्योंकि यहाँ सब कुछ गोल-माल या जुगाड़ है.

1. क्या दिल्ली में उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी नगर निगम और दिल्ली पुलिस (क्षेत्रीय थाना) को बिना रिश्वत दिए अपना मकान बनाना संभव है ? यदि हाँ तो कैसे ?

 

2. यदि किसी गरीब और आम व्यक्ति की अपने क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और सांसद से कोई जान-पहचान या अन्य किसी के द्वारा सम्पर्क (जुगाड़ या सिफारिश) नहीं है तो क्या वो व्यक्ति अपना मकान (निर्माण कार्य) नहीं बना सकता है?

 

3. यदि उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी नगर निगम और दिल्ली पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ (रिश्वत का लेन-देन) नहीं है तो आज उत्तम नगर सहित पूरी दिल्ली में क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और सांसद सहित सभी राजनैतिक पार्टियों के जानकार व्यक्तियों और बिल्डरों द्वारा किया जा रहा निर्माण कैसे हो रहा है?

 

4. यदि आप अगर नीचे से लेकर ऊपर तक उनका मुंह मीठा (रिश्वत का लेन-देन) न करवाओ तो क्या आपके मकान को गिरा दिया जाता है या निर्माण कार्य बंद नहीं करवा दिया जाता है?

 

5. क्या पूरी दिल्ली के क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और सांसद के साथ ही दिल्ली नगर निगम का कोई अधिकारी इसका जबाब देगा ?

 

यदि हम सूत्रों की बात माने तो पूरे उत्तम नगर के पिनकोड 110059 (जिस में चार विधानसभा का क्षेत्र आता है) में लगभग 2000 मकानों का अवैध निर्माण हो रहा है. इस तरह से पूरी दिल्ली में एक अनुमान के अनुसार लगभग डेढ़ लाख मकानों का निर्माण हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि-अपने मकानों का निर्माण करने के लिए आपकी ऊँची पहुँच होनी चाहिए, नहीं तो आप अपना मकान ही बना सकते हैं. अवैध निर्माण कार्यों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश केवल कागजों पर सिमटकर रह जाते हैं या किसी गरीब व आम व्यक्ति पर ही लागू होते हैं. जो बेचारा अपना पेट काट-काटकर एक-एक पैसा जोड़कर अपने लिए छत बनाने की कोशिश करता है. अपनी राजनीति चमकाने के लिए राजनैतिक पार्टियों को कुछ कालोनियां अवैध नजर आती है और उनके लिए विकास कार्य अवैध नजर आते हैं. लेकिन जब इनको वहां से वोट लेनी होती है तब उन अवैध कालोनियों में रहने वालों की वोट क्यों नहीं अवैध दिखती हैं ?

 

दोस्तों, मैं तो अपने क्षेत्र के सांसद, विधायक, चारों पार्षद से पूछ रहा हूँ. देखते हैं क्या कोई जबाब मिलेगा या नहीं ? आप भी पूछे (जब मौत एक दिन आनी है फिर डर कैसा? सौ दिन घुट-घुटकर मरने से तो एक दिन शान से जीना कहीं बेहतर है. मेरा बस यहीं कहना है कि-आप आये हो, एक दिन लौटना भी होगा. फिर क्यों नहीं तुम ऐसा करो कि तुम्हारे अच्छे कर्मों के कारण तुम्हें पूरी दुनिया हमेशा याद रखें. धन-दौलत कमाना कोई बड़ी बात नहीं, पुण्य कर्म कमाना ही बड़ी बात है) और यदि इस पोस्ट का विषय सही लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करें.                                                                                                    

(पार्षद-अंजू गुप्ता, मोहन गार्डन, वार्ड नं. 125)
 (पार्षद-नरेश बाल्यान, नवादा, वार्ड नं. 126)
(पार्षद-शिवाली शर्मा, उत्तम नगर, वार्ड नं. 127)
 (पार्षद-देशराज राघव, बिंदापुर, वार्ड नं. 128)










सभी फोटो:-गूगल से

शनिवार, जनवरी 04, 2014

यदि भारत देश में कोई ईमानदार जज है तो "संज्ञान" लेकर दिखाएँ

दिल्ली की सड़कों पर राजनीतिकों का चलता हैं गुंड़ा-राज

डरपोक सुप्रीम कोर्ट-दिल्ली हाईकोर्ट-निचली कोर्ट के जज, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के आयुक्त तबादले के डर से ‘संज्ञान’ नहीं लेते हैं। इस कारण से कानून, पुलिस और न्यायालय बनें मात्र एक ढ़ोग। कानून हमारे बाप की जागीर है कुछ ऐसा ही संदेश देते होडिग्स.

दिल्ली: आज पूरे उत्तमनगर सहित पूरी दिल्ली में ’दिल्ली प्रिसेंशन आॅफ डिफेसमेंट आॅफ प्रोपटी एक्ट 2007 कानून को ताक पर रखकर उत्तम नगर, पंजाबी बाग, त्रिनगर और रोहिणी आदि सहित अनेक जगहों में बिजली के खम्बों, टेलीफोन के खम्बों, सरकारी स्कूलों की इमारतों, दिल्ली नगर निगम के पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर हजारों की संख्या में पोस्टर्स/होडिग्स लगा रखे है। इनको देखकर ऐसा लगता है कि दिल्ली की सड़कों पर पूंजीपतियों व राजनीतिकों का ही ‘गुंड़ा-राज’ चलता हैं और पोस्टर्स/होडिग्स कुछ ऐसा ही संदेश देते हैं कि कानून हमारे बाप की जागीर है। उपरोक्त कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन भी है।

उपरोक्त कानूनानुसार होर्डिग्स व बैनर आदि पर कार्यवाही करने हेतु दिल्ली नगर निगम व दिल्ली पुलिस को अधिकार दिया हुआ है। लेकिन जब बाड़ ही खेत को खाए तब उसको कौन बचाए ? जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाए, तब उन पर कानूनी कार्यवाही की सोचना भी बेमानी है। अंधे-बहरे और डरपोक सुप्रीम कोर्ट - दिल्ली हाईकोर्ट - निचली कोर्ट के जज, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के आयुक्त व क्षेत्राीय थानाध्यक्ष अपने तबादले या शोषित किये जाने के डर से ‘संज्ञान’ नहीं लेते हैं। इस कारण से दिल्ली के लगभग सभी थानों के आसपास अनेक होडिग्स लगे रहते हैं और कानून, पुलिस और न्यायालय मात्र एक ढ़ोग बनकर रह गये है।
आज के समय में आजाद व आधुनिक भारत का सपना देखने वाले नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को आज दिलों में नहीं खम्बों पर जगह मिल रही है। उपरोक्त कानून की कार्यवाही प्रक्रिया की जांच करने के लिए शकुन्तला प्रेस ने कुछ दिनों के लिए आज से लगभग पांच साल पहले सरकारी संपत्ति खराब करते हुए खम्बों पर एक बैनर बंधा, मगर किसी ने चालान नहीं काटा, क्योंकि किसी के पास फुसत ही नहीं है। जब नेताओं ने होडिग्स लगा रखे उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता हैं, फिर हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा ? ऐसी मानसकिता की वजह से कुछ पूंजीपतियों व अन्य लोगों ने भी जगह-जगह पर अपने होडिग्स लगा दिये है। यह तो कुछ भी नहीं शकुन्तला प्रेस के सूत्रों की बात माने तो उत्तमनगर के पिनकोड 110059 (जिसमें पांच विधानसभा के क्षेत्रों का समावेश है) में 10000 से भी अधिक होडिग्स लगे हुए है, जो कानूनों को पैरों तले रौंद रहे हैं। शकुन्तला प्रेस के पास 200 से भी अधिक ऐसे फोटोग्राफ्स(जिनको अपनी फेसबुक की आई डी www.facebook.com/kaimara200/photos पर डाऊनलोड किया हुआ) है, राजनीतिकों व अमीरों ने कानूनों को अपने बाप की ज़ागीर बना रखा है और हमारे कानून और व्यवस्था उनके सामने लाचार है। इनमें पार्षद, विधायक और सांसद भी शामिल है। यदि इस संदर्भ में कोई शिकायत आती है तब उस कोई कार्यवाही नहीं की जाती है और किसी ‘नेता’ का फोन आने पर ऐसे मामले चुटकी बजाते ही रफा-दफा हो जाते है। यदि दिल्ली पुलिस व दिल्ली नगर निगम को कोई कार्यवाही भी करनी पड़ जाती है तब किसी पोस्टर चिपकाने वाले या होडिग्स को खम्बें पर चढ़कर बांधने वाले मजबूर व गरीब मजदूर को पकड़कर उसको परेशान करती है और होडिग्स की बिना फोटोग्राफी / वीडियो बनवाये ही उतार देती है या डंडे की सहायता से नीचे खडे़-खडे़ ही फाड़ देती है। भाई-भतीजावाद व पक्षपात करते हुए प्रथम सूचना रिर्पोट (F.I.R) दर्ज नहीं करती है। इसी प्रकार दिल्ली नगर निगम के अफसर भी तबादले या शोषित किये जाने के डर के कारण कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।
गौरतलब है बिजली के खम्बों पर चढ़कर होडिग्स को बांधने वाले गरीब और मजदूरों के साथ अनेक दुखद घटना घट चुकी है। जिसमें उनके दोनों हाथ या पैर आदि इस तरह से जख्मी हो चुके है कि आज वो किसी भी तरह का काम करने में असमर्थ है और दूसरों पर मोहताज होकर अपना जीवन जी रहें है।
आज पूरा उत्तमनगर पोस्टरों व होडिग्स से अटा पड़ा है और बिन्दापुर व उत्तम नगर के थानाध्यक्ष बेखबर है। जनलोकपाल कानून बनवाने की प्रक्रिया से निकली ‘‘आम आदमी पार्टी’’ भी अपने कार्यकर्ताओं और नवनियुक्त विधायकों को संभालने में नाकाम हुई है। जहां एक ओर ‘‘आम आदमी पार्टी’’ के विकासपुरी विधानसभा से जीते महेन्द्र यादव के समर्थकों ने पूरे इलाके को पोस्टरों / होडिग्सों से भर दिया है। वहीं दूसरी ओर उत्तमनगर विधानसभा में बीस साल बाद भाजपा को मिली जीत से अति उत्साहित भाजपा के समर्थकों ने पोस्टरों व होडिग्सों से पूरे क्षेत्र को बदरंग बना दिया है। इसी प्रकार उत्तमनगर व विकासपुरी विधानसभा के हारे हुए अनेक उम्मीदवारों ने समर्थन देने का ‘आभार’ व्यक्त करने या ‘धन्यवाद’ करने के लिए पोस्टरों व होडिग्सों से पूरे क्षेत्र को बदरंग करने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। एक कानून को बनवाने के लिए दूसरे कानून का उल्लंघन करना कहां तक उचित है? 
किसी नेता का जन्मदिन हो या कोई त्यौहार हो आदि की शुभकामनायें वाले पोस्टरों/होडिग्स देखकर ऐसा लगता है कि हर तीसरा व्यक्ति युवा नेता है और इन दिनों युवा नेताओं की तादाद बढ़ गई है। पोस्टरों/होडिग्स को छापने वाले प्रिन्टरों ने कानूनी कार्यवाही से बचने का तरीका खोजा है कि पोस्टरों/होडिग्स पर न प्रिंटिग प्रेस का नाम होता है व पोस्टरों/होडिग्स छपवाने वाले न किसी को ‘बिल’ देते हैं और काफी प्रिन्टर्स के पास तो बिलबुक ही नहीं होती है और उनकी फर्म के बैंक खाते भी नहीं होते हैं। इस तरह से होडिग्स में बहुत बड़े स्तर पर काले धन का प्रयोग होता है. इससे सरकार को सेवाकर के रूप में मिलने वाले ‘राजस्व’ की हानि होती है और पूरा शहर गंदा होता है। जब ऐसे कानूनों का पालन करवाने की ही व्यवस्था नही है तब ऐसे कानून बनाने का क्या फायदा है? ऐसे कानून की किताबों को फाड़कर फैंक देना चाहिए या ऐसे कानूनों को खत्म कर देना चाहिए।
आयुक्त-दिल्ली नगर निगम व दिल्ली पुलिस, डी.सी.पी, दिल्ली पुलिस-राजौरी गार्डन, थानाध्यक्ष-बिन्दापुर और थानाध्यक्ष-पंजाबी बाग, दिल्ली को इस संदर्भ में पत्रकार रमेश कुमार जैन उर्फ ‘निर्भीक’ द्वारा एक पत्र भी लिखा था कि कृपया करके संस्थाओं चुनाव से संबंधित होर्डिग के अलावा अन्य सभी प्रकार के होर्डिग्स व पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। जो उपरोक्त कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन है। उपरोक्त कानूनानुसार होर्डिग्स व बैनर आदि पर कार्यवाही करने हेतु आपको व दिल्ली पुलिस को अधिकार दिया हुआ है। आपके विभागों के अधीन अधिकृत कर्मचारी भाई-भतीजावाद की रणनीति अपनाते हुए उचित कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। मेरे पास उत्तम नगर व कई अन्य स्थानों की लगभग दो सौ से भी ज्यादा फोटोग्राफ्स है। जिनपर कार्यवाही नहीं हो सकती है, क्योंकि वे होर्डिग्स उँची पहुंच वालों के है। जिनमें सांसद, विधायक व पार्षद शामिल है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि ‘दिल्ली प्रिसेंशन आॅफ डिफेसमेंट आॅफ प्राॅपर्टी एक्ट 2007 कानून’ को सख्ती से लागू करवाये और छुटन नेताओं व लोगों के बीच उपरोक्त कानून का डर पैदा करें। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तब कृपया आम आदमी द्वारा हाऊस टैक्स आदि के माध्यम से आपको दिया धन को उसे मात्रा कुछ समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर खराब न करें। बल्कि उस पैसों को जनहित के कार्यो में लगाये। मगर इस पत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की।
पाठकों, ऐसा नहीं है कि इस संदर्भ में संबंधित विभागों को मालूम नहीं है कभी-कभी मात्र दिखावे के लिए कार्यवाही के आदेश दिये जाते हैं मगर नियमित रूप से कार्यवाही के लिए व्यवस्था ही नहीं बनाई जाती है। इस कानून के साथ भी चार दिन की चांदनी रात, फिर वहीं अंधेरी रात वाली कहावत होती है और ऐसा भी नहीं है कि इस कानून को सख्ती से लागू नहीं किया जा सकता है। आपको सनद होगा पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में आचार संहिता लगा रखी थी। तब आपको किसी भी सरकारी संपत्ति आदि पर आपको पोस्टर्स /होडिग्स देखने को नहीं मिले होंगे। यदि कुछ होडिग्स लगे हुए थें वो संबंधित विभाग से अनुमति लेकर लगाये गये थें और इससे संबंधित विभाग को ‘राजस्व’ भी प्राप्त हुआ था। इस तथ्य को देखकर हम कह सकते हैं कि सुप्रीम कोर्ट, सरकार, दिल्ली हाईकोर्ट, निचली अदालतों, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस में कोई ताकत नहीं है या पूरी ईमानदारी से एक कानून का पालन करवाने की इच्छा शक्ति नहीं है. फिर क्यों ऐसे कानून बनाकर करोड़ों रूपये का फंड खराब किया जाता हैं. कानून बनाने से पहले उसको लागू करवाने की पूरी व्यवस्था बनानी चाहिए. दूसरे शब्दों में यह कहे कि जब  इनका कोई कहना ही कोई नहीं मानता है. तब क्यों हमें सिर्फ इस एक कानून को लागू करवाने की जिम्मेदारी "चुनाव आयोग" को सौंप देनी चाहिए. 
यदि हमारे देश के सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट की एक-एक बेंच इस कानून का पालन करवाने के लिए स्वंय ‘संज्ञान’ लेकर अपने यहां पर और दिल्ली की एक-एक विधानसभा के हिसाब से निचली कोर्ट के एक-एक जज को नियुक्त करें या स्वंय संज्ञान लेकर हर रोज एक-एक घंटा अतिरिक्त समय देकर ऐसे मामलों को देशहित और समाजहित में शीघ्रता से निपटवाने की ऐसी व्यवस्था करें। जब तक हमारे देश के राजनीतिकों और उनके समर्थकों का आचारण सही नहीं होगा। तब तक अन्य लोग भी इस कानून का उल्लंघन करने से नहीं बचेंगे और दिल्ली सहित अन्य राज्य भी बदरंग होने से बच जायेेंगे।  
माननीय सुप्रीम कोर्ट- दिल्ली हाईकोर्ट- निचली कोर्ट के जज, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस के आयुक्त जी, मैंने एक ईमानदार पत्रकार होने के नाते अपना फर्ज पूरा कर दिया है. अब देखते हैं कि आप सभी "संज्ञान"लेकर उपरोक्त कानून को सख्ती से लागू करवाते हैं या फिर आप मात्र एक "जोकर" है. आपकी ईमानदारी को मेरी यह चुनौती है कि पूरे देश में केवल एक कानून पूरी ईमानदारी से लागू करवाकर दिखाएँ और आप केवल देश की आम जनता की कमाई खाने वाले अधिकारी नहीं है और आप एक "सैलरी" प्राप्त करने वाले एक सरकारी अधिकारी है. जो पूरी ईमानदारी से अपने पद की गरिमा बढ़ाते हुए अपने फर्ज को पूरा करते हैं.
 पाठकों, मुझे कागजों के टुकड़ेे एकत्रित करने का कोई शौंक नहीं है। अपनी मेहनत से कमाएँ धन को अहमियत जरुर देता हूँ। मगर बेईमानी या अनैतिक कार्यों से आये धन से मुझे कोई मोह नहीं है। बल्कि अच्छे कर्मों के मोती जोड़-जोड़कर माला पिरोना चाहता हूँ। मुझे तो केवल पेन्सिल बनकर आपके लिए ‘सुख’ लिखने की व रबड़ बनकर आपके ‘दुःख’ मिटाने की और दीपक बनकर आपके जीवन में रोशनी लाने की छोटी इच्छा है। यह मेरा आपसे वादा है। अपनी इस इच्छा के चलते बडे़ से बड़े त्याग और बलिदान करने से पीछे नहीं हटूंगा। एक बात याद रखना कि पेन्सिल और रबड़ खुद खत्म होकर भी हमें बहुत कुछ दे जाती है। इसके साथ ही दीपक (दिया) खुद जलकर दूसरों को रौशनी देता है। हमें अपना जीवन ऐसा ही बनाना चाहिए। जो दूसरों के किसी काम आ सकें तब ही यह जीवन सार्थक होगा।  
 
मैं आपके माध्यम से केवल इतना कहना चाहता हूं कि-अगर कोई भ्रष्ट व्यक्ति मेरी नेक-नियति से किये कार्यों के कारण मुझसे द्वेष-भावना रखते हुए मुझे अपने हाथों से जहर खिलाकर मरवाना चाहेगा। तब मैं बड़ी खुशी-खुशी से जहर भी खाने को तैयार हूं और मेरी मौत की आपको "सुपारी" देने की जरूरत नहीं. बस मेरी मौत का स्थान तुम निश्चित कर लो, समय और तारीख मैं खुद निश्चित करूँगा. आप मुझे जगह बताएं, मैं वहीँ आऊंगा मरने के लिए. मगर मुझे धोखा से न मारें, क्योंकि मुझे "पिंजरे में बंद तोते" से अपनी मौत की कोई जाँच नहीं करवानी हैं. मैं एक आजाद पंछी हूँ. आप केवल मेरा शरीर ही नष्ट कर सकते हो, मेरी आत्मा को नष्ट करना तो तुम्हारे बस की बात नहीं है. मैं देश और समाज को उन्नति की ओर लेकर जाना चाहता हूं। 
-आपका अपना निष्पक्ष और अपराध विरोधी पत्रकार रमेश कुमार "निर्भीक"
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

मार्मिक अपील-सिर्फ एक फ़ोन की !

मैं इतना बड़ा पत्रकार तो नहीं हूँ मगर 15 साल की पत्रकारिता में मेरी ईमानदारी ही मेरी पूंजी है.आज ईमानदारी की सजा भी भुगत रहा हूँ.पैसों के पीछे भागती दुनिया में अब तक कलम का कोई सच्चा सिपाही नहीं मिला है.अगर संभव हो तो मेरा केस ईमानदारी से इंसानियत के नाते पढ़कर मेरी कोई मदद करें.पत्रकारों, वकीलों,पुलिस अधिकारीयों और जजों के रूखे व्यवहार से बहुत निराश हूँ.मेरे पास चाँदी के सिक्के नहीं है.मैंने कभी मात्र कागज के चंद टुकड़ों के लिए अपना ईमान व ज़मीर का सौदा नहीं किया.पत्रकारिता का एक अच्छा उद्देश्य था.15 साल की पत्रकारिता में ईमानदारी पर कभी कोई अंगुली नहीं उठी.लेकिन जब कोई अंगुली उठी तो दूषित मानसिकता वाली पत्नी ने उठाई.हमारे देश में महिलाओं के हितों बनाये कानून के दुरपयोग ने मुझे बिलकुल तोड़ दिया है.अब चारों से निराश हो चूका हूँ.आत्महत्या के सिवाए कोई चारा नजर नहीं आता है.प्लीज अगर कोई मदद कर सकते है तो जरुर करने की कोशिश करें...........आपका अहसानमंद रहूँगा. फाँसी का फंदा तैयार है, बस मौत का समय नहीं आया है. तलाश है कलम के सच्चे सिपाहियों की और ईमानदार सरकारी अधिकारीयों (जिनमें इंसानियत बची हो) की. विचार कीजियेगा:मृत पत्रकार पर तो कोई भी लेखनी चला सकता है.उसकी याद में या इंसाफ की पुकार के लिए कैंडल मार्च निकाल सकता है.घड़ियाली आंसू कोई भी बहा सकता है.क्या हमने कभी किसी जीवित पत्रकार की मदद की है,जब वो बगैर कसूर किये ही मुसीबत में हों?क्या तब भी हम पैसे लेकर ही अपने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित करेंगे?अगर आपने अपना ज़मीर व ईमान नहीं बेचा हो, कलम को कोठे की वेश्या नहीं बनाया हो,कलम के उद्देश्य से वाफिक है और कलम से एक जान बचाने का पुण्य करना हो.तब आप इंसानियत के नाते बिंदापुर थानाध्यक्ष-ऋषिदेव(अब कार्यभार अतिरिक्त थानाध्यक्ष प्यारेलाल:09650254531) व सबइंस्पेक्टर-जितेद्र:9868921169 से मेरी शिकायत का डायरी नं.LC-2399/SHO-BP/दिनांक14-09-2010 और LC-2400/SHO-BP/दिनांक14-09-2010 आदि का जिक्र करते हुए केस की प्रगति की जानकारी हेतु एक फ़ोन जरुर कर दें.किसी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी हेतु मुझे ईमेल या फ़ोन करें.धन्यबाद! आपका अपना रमेश कुमार जैन उर्फ़ "सिरफिरा"

क्या आप कॉमनवेल्थ खेलों की वजह से अपने कर्त्यवों को पूरा नहीं करेंगे? कॉमनवेल्थ खेलों की वजह से अधिकारियों को स्टेडियम जाना पड़ता है और थाने में सी.डी सुनने की सुविधा नहीं हैं तो क्या FIR दर्ज नहीं होगी? एक शिकायत पर जांच करने में कितना समय लगता है/लगेगा? चौबीस दिन होने के बाद भी जांच नहीं हुई तो कितने दिन बाद जांच होगी?



यह हमारी नवीनतम पोस्ट है: