नई दिल्ली :- गत दिन - बुधवार, दिनांक 27/03/2013 को
दोपहर तीन बजे से छह बजे तक एस-40/41, परमपुरी, नजदीक शिव मंदिर, उत्तम
नगर, नई दिल्ली-59 में "अग्रवाल समाज, उत्तम नगर (रजि.) द्वारा आयोजित आपसी
भाईचारे का प्रतीक "होली मंगल मिलन समारोह" संपन्न हुआ.
जिसमें अग्रवाल व जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर
संस्था के महामंत्री नरेश अग्रवाल, प्रधान जगदीश बंसल, अशोक बंसल, सुरेश
गर्ग, संजय अग्रवाल, सुरेश डालमिया, रवि जैन, पवन गर्ग, कृष्णशरण जिंदल,
हरि किशन गोयल, रामधन जिंदल, पवन सिंगला आदि सहित भाजपा के पवन शर्मा और
पूर्व पार्षद श्रीमती सरिता जिंदल, सुनील जिंदल शामिल हुए. इस अवसर संस्था
ने सभी विशेष आमंत्रित व मुख्य अतिथिगणों सहित अपने पूर्व प्रधान व
महामंत्रियों का चादर ओढाकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान किया.
इस अवसर पर भगवान
श्री कृष्ण-राधा जी के गायिका सविता राघव द्वारा गाए कर्ण प्रिय गीतों की धुन पर उपस्थित व्यक्तियों
ने फूलों की होली खेलते हुए झूम-झूमकर नाचें और संगीतमयी रंगारंग प्रस्तुति "साहित्य कला परिषद" के कलाकारों द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक
कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम देखने आये सभी आमंत्रित सभी मेहमानों के
लिए जलपान की व्यवस्था के साथ ही प्रसाद रूपी गुंजिया की विशेष व्यवस्था की
हुई थी. कार्यक्रम के कुछ चुनिन्दा पलों की वीडियो नीचे दिए लिंकों पर क्लिक करके देखें.
होली मंगल मिलन समारोह (अग्रवाल समाज)-3
होली मंगल मिलन समारोह (अग्रवाल समाज)-4
होली मंगल मिलन समारोह (अग्रवाल समाज)-5
होली मंगल मिलन समारोह (अग्रवाल समाज)-4
होली मंगल मिलन समारोह (अग्रवाल समाज)-5