दोस्तों, आप दोस्तों की संख्या में विश्वास करते हो या उनकी गुणवत्ता पर ? दोस्तों, पिछले दिनों फेसबुक के मेरे एक मित्र ने एक अपने मित्र की दोस्ती का निवेदन स्वीकार करने के लिए कहा. तब मैंने कहा उनकी प्रोफाइल का अवलोकन करने के लिए कहा. तब उस मित्र का कहना था कि-इतना घंमड ठीक नहीं है. हमने जवाब दिया-दोस्त! आपको अपने विचारों की अभिव्यक्ति की पूरी स्वतन्त्रता है. अपशब्दों को छोड़कर जैसे मर्जी अपने विचार व्यक्त करें. आपको जवाब जरुर मिलेगा. वैसे मैं ऐसा इसलिए करता हूँ सुरक्षा* कारणों के चलते ही प्रोफाइल का अवलोकन करता हूँ. मुझे नहीं पता आपकी नजरों में मेरा यह घंमड या कुछ और है. लेकिन यह मेरा देश और समाज के प्रति सभ्य व्यवहार की परिभाषा है.
*सुरक्षा- जहाँ तक सुरक्षा की बात कई विकृत मानसिकता के व्यक्तियों की प्रोफाइल में अश्लील फोटो व वीडियों होते है, जिनका प्रयोग खासतौर अपने या मेरे लड़कियों या महिलाओं की प्रोफाइल पर डाल कर करते हैं. दोस्तों अगर आपको कभी भी मेरी प्रोफाइल में इसे दोस्तों की जानकारी हो तो मुझे अपनी प्रोफाइल में दिए ईमेल, फ़ोन या एड्रेस पर पत्र द्वारा सूचित करके दोस्ती के पवित्र रिश्ते को कायम करें. अभी कल ही मैंने फेसबुक और ऑरकुट की अपनी दोस्त एक महिला और एक लड़की की "वाल" पर उसके दोस्त द्वारा डाली आपत्तिजनक फोटो देखी. मगर में उनको यह सूचना उनके द्वारा दी प्रोफाइल में जानकारी के अभाव में देने में असमर्थ रहा. लेकिन शुक्र था कि-वो विकृत मानसिकता का व्यक्ति मेरा दोस्त नहीं था.
अब सुरक्षा का एक दूसरा नमूना भी देखें-एक दोस्त कहूँ या व्यक्ति को लिखे शब्दों में कठोरता है पर सभ्य भाषा का प्रयोग किया है.
दोस्त, आपकी फेसबुक/ऑरकुट प्रोफाइल में अनेक जानकारी का अभाव है और भ्रमित जानकारी देते है. सच से डरते हैं. इसलिए आपकी दोस्ती का निवेदन स्वीकार नहीं किया जाता था और फ़िलहाल भी आपको संदेश देने के लिए ओके किया है.मैंने अनेक बार कोशिश भी की आप कुछ सुधार करें.मगर आप झूठ का दामन नहीं छोड़ रहे थें. ऑनलाइन वार्तालाप में भ्रमित जानकारी दे रहे थें. जब दोस्त को नहीं बता सकते तब दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते का कोई मतलब नहीं है. इसलिए मैंने आपको अपने दोस्ती का रिश्ता खत्म कर लिया था. आपके अनेक संदेश आ चुके थें आपको बताने के लिए ओके किया है और बहुत जल्द खत्म भी कर देंगे. अगर हमें संतोषजनक जवाब पिछले प्रश्नों का नहीं मिलता है तब, आपके लिए एक मौका है. मेरे प्यारे मित्रों, अभी जांच की जिस मित्र को यह लिखा था. उन्होंने खुद ही मेरी फेसबुक/ऑरकुट की प्रोफाइल में से अपनी दोस्ती को खत्म कर लिया है.
दोस्तों, आप मेरे विचारों से सहमत हो तो उपरोक्त संदेश में आवश्कता के अनुसार बदलाव करके उपरोक्त संदेश को या इसके लिंक को अपनी फेसबुक/ऑरकुट की प्रोफाइल की "वाल" पर पेस्ट करें/लगाए.
दोस्तों, आओ हम इन सोशल वेबसाइट (ऑरकुट, फेसबुक, गूगल आदि) के माध्यम से देश और समाज को आगे ले जाने के लिए अपना योगदान करें. अपनी एक छोटी-सी बात कहकर अपना लेखन फ़िलहाल यहीं रोक रहा हूँ कि-आप आये हो, एक दिन लौटना भी होगा.फिर क्यों नहीं? तुम ऐसा करों तुम्हारे अच्छे कर्मों के कारण तुम्हें पूरी दुनियां हमेशा याद रखें.धन-दौलत कमाना कोई बड़ी बात नहीं, पुण्य/कर्म कमाना ही बड़ी बात है. हमारे देश के स्वार्थी नेता "राज-करने की नीति से कार्य करते हैं" और मेरी विचारधारा में "राजनीति" सेवा करने का मंच है. दोस्तों, आप इस विषय (बात) पर अपने विचार जरुर व्यक्त करें.
दोस्तों, आप सभी का शुक्रिया आपने हमें अपनी दोस्ती के योग्य पाया. हमारी प्रोफाइल, वाल और ब्लॉग समय मिलने पर पढ़ें और अपनी आलोचनाओं से हमें कृतार्थ करें. आज ऐसे दोस्त मिलते नहीं हैं. अगर मिलते हैं तो लोग उनको अपने समूह से या अपने दोस्तों की सूची से निकाल देते हैं. यह हमारे फेसबुक, ऑरकुट और गूगल पर ब्लोगों के निजी अनुभव है. मगर हमें खुशी होती है कि चलो हम एक ओर दोस्त का मन,कर्म ओर काया से आलोचना करने से बच गए.
नोट: तकनीकी ज्ञान देने वाले, सुझाव और हमारी आलोचना करने वालों को प्राथमिकता दी जायेगी. कृपया चापलूस व्यक्ति दूरी बनाए रखें.